दलदला गांव में यज्ञ समिति की बैठक
नारायणपुर. प्रखंड के दलदला गांव में यज्ञ समिति की बैठक भुनेश्वर रजवार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 अप्रैल से यज्ञ का शुभारंभ होगा. इस यज्ञ का नाम श्रीश्री 1008 महा रुद्र यज्ञ होगा. जो सात दिनों तक चलेगा. इसके आयोजन के लिये सारी तैयारी पर विशेष रूप […]
नारायणपुर. प्रखंड के दलदला गांव में यज्ञ समिति की बैठक भुनेश्वर रजवार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 अप्रैल से यज्ञ का शुभारंभ होगा. इस यज्ञ का नाम श्रीश्री 1008 महा रुद्र यज्ञ होगा. जो सात दिनों तक चलेगा. इसके आयोजन के लिये सारी तैयारी पर विशेष रूप से चर्चा क गयी. मौके पर पवन पोद्दार, अश्विनी मंडल, खीरो मंडल, दुर्योधन मंडल, सुनील सिन्हा समेत अनेकों समिति के सदस्य उपस्थित थे.