मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की बैठक
जामताड़ा. मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर जामताड़ा प्रखंड जमुनियाबाद में एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता दीपक राय ने की. वहीं 14 फरवरी को दुमका गांधी मैदान मंे समाज के कई लोग आयेंगे. इसके लिए इलाके में जागरूकता चलाया जा रहा है. बैठक में विशनपुर, कालाझरिया, बनकटी, मोहनपुर, […]
जामताड़ा. मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा की स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर जामताड़ा प्रखंड जमुनियाबाद में एक बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता दीपक राय ने की. वहीं 14 फरवरी को दुमका गांधी मैदान मंे समाज के कई लोग आयेंगे. इसके लिए इलाके में जागरूकता चलाया जा रहा है. बैठक में विशनपुर, कालाझरिया, बनकटी, मोहनपुर, घटचोकिया, रामपुर माधोपुर, बाराटांड़, सुग्गापहाड़ी समेत दर्जनों गांवों के लोगों ने भाग लिया. मौके पर सत्यनारायण सिंह, भुनेश्वर सिंह, अमिता कुमारी, गीता कुमारी, जगदीश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.