लाखों गटक गया पारा शिक्षक, प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, कुंडहितनाला शैक्षणिक अंचल के एक पारा शिक्षक ने लाखों की राशि का गबन कर लिया है. इस बाबत कुंडहित थाने में बीइइओ स्वप्न कुमार मंडल ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. फिलहाल यह पारा शिक्षक विरेंद्र साधु नाला शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आधारशोला में कार्यरत है. इसपर आरोप है कि विद्यालय के […]
प्रतिनिधि, कुंडहितनाला शैक्षणिक अंचल के एक पारा शिक्षक ने लाखों की राशि का गबन कर लिया है. इस बाबत कुंडहित थाने में बीइइओ स्वप्न कुमार मंडल ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. फिलहाल यह पारा शिक्षक विरेंद्र साधु नाला शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आधारशोला में कार्यरत है. इसपर आरोप है कि विद्यालय के विकास के लिए विभिन्न मद में आयी राशि में से 10 लाख 78 हजार 88 रुपया का गबन कर लिया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. कांड संख्या 10/15 में मामला दर्ज किया गया है. बीइइओ ने यह कार्रवाई डीएससी सह डीपीओ के पत्रांक 141/12 फरवरी 2015 के आलोक में की है. मालूम हो कि इस पारा शिक्षक को कुंडहित में मवि नगरी, उमवि बेड़ा, उप्रावि दुधापानी तथा उमवि कलीकापुर में स्कू ल भवन सह किचन शेड बनवाने की जिम्मेवारी दी गयी थी. प्राथमिकी में आरोप है कि विरेंद्र साधु ने जिम्मेवारी निभाने के बदले गबन करने में लगे रहे.विद्यालयकार्यआवंटत राशिगबन का आरोपमवि नगरीभवन निर्माण 5,62,9201,16,670मवि नगरी किचन शेड 2,18,0001,50,027उमवि बेड़ास्कू ल भवन5,62,2921,82,170उमवि बेड़ा किचन शेड2,18,0001,61,653उप्रवि दुधापानीस्कूल भवन5,00,00084,643उप्रवि दुधापानीकिचन शेड2,18,0001,50,106उमवि कालीकापुरस्कू ल भवन5,04,0001,15,836उमवि कालीकापुर किचेन शेड 2,18,0001,16,983
