ओके :: बीडीओ ने की साप्ताहिक बैठक, दिया निर्देश
फोटो: 13 जाम 25 बैठक करते बीडीओ प्रतिनिधि, नालानाला प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने सभी पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2009-10 से 13-14 तक लंबित कुल 790 इंदिरा आवास को 15 दिनों के अंदर पूरा करने […]
फोटो: 13 जाम 25 बैठक करते बीडीओ प्रतिनिधि, नालानाला प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने सभी पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2009-10 से 13-14 तक लंबित कुल 790 इंदिरा आवास को 15 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रवासी मजदूरों का सर्वे रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर समर्पित करने का निर्देश पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मुखिया, कृषक मित्र को दिया. इसके अलावा मनरेगा में लक्ष्य के अनुसार खर्च नहीं करने वाली पंचायतों को 15 दिनों में सुधार करने कहा. साथ ही इस मामले को लेकर गेडि़या, खैरा, महुलबना, श्रीपुर आदि के पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक को सख्त हिदायत दी गयी. साथ ही मेगा ऋण वितरण शिविर में लक्ष्य के अनुरूप केसीसी फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में जीपीएस अनिल कुमार, निखिल साहा, जेइ सरजु रविदास, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुमन तिर्की, अश्विन कुमार, पंस महेश्वर दत्ता, महेश सिन्हा, गिरिधारी मंडल, नारायण बादयकर आदि थे.