ओके…. राष्ट्रीय लोक अदालत में निबटे 114 मामले

फोटो : 14 जाम 19जामताड़ा कोर्ट . जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज प्रथम विजय कुमार ने की. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 114 मामलों का निष्पादन नगद वसूली भी की गयी. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:02 PM

फोटो : 14 जाम 19जामताड़ा कोर्ट . जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जज प्रथम विजय कुमार ने की. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 114 मामलों का निष्पादन नगद वसूली भी की गयी. मौके पर जिला जज विजय कुमार ने कहा कि लोक अदालत न्याय का सबसे सरल रास्ता है. साथ ही लोक अदालत में मामलों का निष्पादन त्वरित होता है. एसीजेएम एसएस फातमी ने प्राधिकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया. सचिव प्रभाकर सिंह ने कहा कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की उपस्थिति में समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन कराया जाता है. साथ ही लोक अदालत का फैसला अंतिम माना जाता है. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया है. इस दौरान विभिन्न बैंकों के अधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी सूर्यमणी त्रिपाठी, एसडीजेएम चौधरी एहसान, अधिवक्ता मुक्ता मंडल, मुकेश सिंह, अनवर अंसारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version