आग लगने से हजारों की संपत्ति राख
प्रतिनिधि, नारायणपुरथाना क्षेत्र के पुराना नगर गांव में शनिवार को एक किसान के यहां रखे पुआल की ढेर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना शनिवार को दिन में सुबह करीब दस बजे की बतायी जा रही है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के बाबूजन मियां के […]
प्रतिनिधि, नारायणपुरथाना क्षेत्र के पुराना नगर गांव में शनिवार को एक किसान के यहां रखे पुआल की ढेर में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना शनिवार को दिन में सुबह करीब दस बजे की बतायी जा रही है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के बाबूजन मियां के खलियान में करीब 25 हजार का पुआल रखा था. अचानक दिन के 10 बजे आग लग गयी. इसकी खबर जंगल की आग की तरह चारों ओर फैल गयी और ग्रामीण एकत्रित हुए और आनन-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया. पीडि़त ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.——————-फोटो: 14जाम 29 आग को बुझाते ग्रामीण.