नारायणपुर. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी का करमदहा, जुम्मन मोड़, ब्लॉक गेट, मोहनपुर, पबिया में गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया. मंत्री ने कहा सरकार ने केवल मुझे मंत्री नहीं बनाया है, बल्कि जामताड़ा विधानसभा के लोगों को सौगात दी है. जिम्मेदारी बड़ी है और समय काम है. उन्होंने कहा कि पहले जामताड़ा में 10 हजार अबुआ आवास योजना का देने का लक्ष्य था, जिसे बढ़ाकर मैंने 32 हजार कर दिया है. कहा कि सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी. करमदहा दुखिया बाबा मंदिर पहुंचकर भगवान भोलनाथ को प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि इस मंदिर को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलवाऊंगा. तत्काल 60 लाख रुपये से मंदिर का कायाकल्प होगा. मौके पर बीडीओ मुरली यादव, थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, पार्टी नेता बीरबल अंसारी, मो कमाल, मो नसीम, मुस्तफा, सफाउल्ल, राजू दत्ता, रुपेश यादव, गोपी दत्ता, मोबसिर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है