ओके………. विधिक जागरूकता शिविर में महिला कानूनों की दी जानकारी

फोटो : 15 जाम 12 संबोधित करते सचिव प्रभाकर सिंह , 13 उपस्थित महिलाएंमिहिजाम . शिवलीबाड़ी पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज प्रभाकर सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 9:03 PM

फोटो : 15 जाम 12 संबोधित करते सचिव प्रभाकर सिंह , 13 उपस्थित महिलाएंमिहिजाम . शिवलीबाड़ी पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज प्रभाकर सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर श्री सिंह ने घरेलू हिंसा, अधिकार एवं कानूनी सहायता, जुबेनाइल जस्टिस, प्राथमिक शिक्षा के अलावे मौलिक अधिकार की जानकारी दी. उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार का कार्यालय न्यायालय परिसर में चलने की भी जानकारी दी. श्री सिंह ने कहा कि एक लाख तक आय वाली कोई भी पीडि़त महिला अपने कानूनी अधिकार एवं सहायता के लिए आवेदन दे सकती है. उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने की व्यवस्था है. इस अवसर पर अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह ने भी महिला के कानूनी अधिकार की चर्चा की. कहा कि शिक्षा जीवन का अमूल्य अंग है. बेटे हो या बेटियां शिक्षा देने में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं अपनाना चाहिए. वहीं ओंकार सेवा संस्थान के सचिव श्याम सुंदर हाजरा ने कहा कि संस्था द्वारा 11 गांव में शिविर लगाकर महिलाओं को उसके कानूनी अधिकार की जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार निरझर ने किया. मौके पर माधवी हाजरा, सुनीता मंडल, नरेंद्र नारायण, विजय कुमार सिन्हा, पिंटू कुमार गुप्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version