ओके ::: राजस्थान पुलिस पहुंचे मिहिजाम

साइबर क्राइम मामले में एक लिया हिरासत मेंमिहिजाम . साइबर क्राइम मामले की जांच को लेकर रविवार को राजस्थान पुलिस मिहिजाम पहुंची. जयपुर उत्तर इलाके के विद्याधर नगर थाने की पुलिस मिहिजाम थाना क्ष्ेात्र के बोदमा चंद्रदीपा निवासी श्रीपति हांसदा को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि इसी नाम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:03 PM

साइबर क्राइम मामले में एक लिया हिरासत मेंमिहिजाम . साइबर क्राइम मामले की जांच को लेकर रविवार को राजस्थान पुलिस मिहिजाम पहुंची. जयपुर उत्तर इलाके के विद्याधर नगर थाने की पुलिस मिहिजाम थाना क्ष्ेात्र के बोदमा चंद्रदीपा निवासी श्रीपति हांसदा को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि इसी नाम के सिम कार्ड से राजस्थान के एक व्यापारी के एटीएम से दो बार 10-10 हजार रुपये निकाल लिये. इससे पहले भी गुजरात, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, मध्य प्रेदश, छत्तीसगढ़ आदि जगहों की पुलिस साइबर अपराध के सिलसिले में जामताड़ा आ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version