ओके :: मांझी परगना सरदार महासभा की बैठक

फोटो 15 जाम 10 बैठक करते महासभा के सदस्यप्रतिनिधि, नालामांझी परगना सरदार महासभा की प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को बारहघरिया स्थित डॉ बासुदेव बेसरा मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मंगल सोरेन ने की. इस दौरान ग्रामसभा को सशक्तीकरण पर चर्चा, डॉ बासुदेव बेसरा मेमोरियल क्लब का गठन करने, आदिवासी समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:03 PM

फोटो 15 जाम 10 बैठक करते महासभा के सदस्यप्रतिनिधि, नालामांझी परगना सरदार महासभा की प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को बारहघरिया स्थित डॉ बासुदेव बेसरा मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मंगल सोरेन ने की. इस दौरान ग्रामसभा को सशक्तीकरण पर चर्चा, डॉ बासुदेव बेसरा मेमोरियल क्लब का गठन करने, आदिवासी समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने आदि पर चर्चा की गयी. आदिवासी समाज के धर्मगुरु सीतानाथ हांसदा ने कहा कि हमें अपने बच्चों को नशामुक्त समाज में शिक्षित करना होगा. तभी हम समाज को अंधविश्वास व कुरीतियों से दूर रखने में सफल होंगे. वहीं सन 2008 से मांझी परगना डकवा एवं गुड़ीत जग माजि आदि पारंपरिक पदों पर आसीन लोगों की सम्मान राशि नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया गया. इसके अलावा 23 फरवरी को जिला मुख्यालय में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लेने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर कालीदास सोरेन, मणिलाल हांसदा, जयधन हांसदा, बासुदेव हांसदा, दुखु टुडू, भजराम हेंब्रम, जोगिंदर मुर्मू, मुंशा टुडू दिलीप मुर्मू, हेमलाल सोरेन, लखींद्र बेसरा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version