ओके… हटिया शेड नहीं रहने से दुकानदार परेशान

बिंदापाथर . प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों में लगने वाले हाटों में हटिया शेड नहीं रहने के कारण अस्थायी दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों में प्रत्येक सप्ताह हटिया लगता है. जिसमें रविवार को आसनबेडि़या डुमरीया एवं मुर्गाबनी, बुधवार को धसनिया व सरमुंडी, गुरुवार को मोहनाबांक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:03 PM

बिंदापाथर . प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों में लगने वाले हाटों में हटिया शेड नहीं रहने के कारण अस्थायी दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों में प्रत्येक सप्ताह हटिया लगता है. जिसमें रविवार को आसनबेडि़या डुमरीया एवं मुर्गाबनी, बुधवार को धसनिया व सरमुंडी, गुरुवार को मोहनाबांक व राधामठ, मंगलवार को खेरबनी प्रमुख है. लेकिन शेड नहीं होने से बारिश व गरमी में उन्हें खुले आसमान के नीचे ही दुकान लगाना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version