पाकिस्तान जेल से रिहा होकर लौट रहा जामताड़ा का मंगल

गोपालपुर के लोगों में खुशी का माहौल जामताड़ा : पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर मंगल मरांडी के घर लौटने की खबर से जामताड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल है. फिलहाल मंगल का इलाज अमृतसर की अस्पताल में चल रहा है. घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 11:06 AM
गोपालपुर के लोगों में खुशी का माहौल
जामताड़ा : पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर मंगल मरांडी के घर लौटने की खबर से जामताड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत के लोगों में खुशी का माहौल है. फिलहाल मंगल का इलाज अमृतसर की अस्पताल में चल रहा है. घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
गांव के लोग व उनके परिजन उसकी एक झलक देखने के लिये बेकरार हैं. पिता सदन मरांडी ने बताया कि मैं तो अपने बेटा को देखने का आस ही छोड़ चुका था. मंगल की रैनी सोरेन जब से उसे छोड़ कर दूसरी से शादी कर ली थी तो उस समय उसकी मानसिक स्थिति थोड़ी खराब हो गयी थी. जिसके कारण वो भटकते-भटकते पाकिस्तान पहुंच गया.
उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला. लेकिन फिर से जब उसकी खबर मिली तो उम्मीद जगी. मंगल का साथी छोटे हांसदा ने बताया की वो दोनों एक साथ बगाली करने का काम किया करता था. उसकी कमी हमेशा खलती रहती थी. आज हम लोग बहुत खुश हैं. वहीं उसका साथी जय देव राणा ने बताया कि उसके आने की खुशी गांव के सभी लोगों को है.
क्या कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने बताया कि उसे लाने की प्रक्रिया जारी है. जैसे ही ट्रेन में आरक्षण मिल जायेगा. उसे अमृतसर से ले आया जायेगा. वही उन्होंने बताया की जामताड़ा से एक पुलिस पदाधिकारी और उसके घर से एक लोग वहां जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version