ना सड़क है ना पेयजल की व्यवस्था

प्रतिनिधि, नालाअभी गरमी के मौसम ने दस्तक भी नहीं दी है क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है. सालुका गांव आज भी सड़क, पेयजल, आवास की समस्या बरकरार है. लेकिन प्राथमिकता के तौर पर लोगों की आवश्यकता पेयजल की है. ग्रामीणों की मानें तो सालुका गांव के मंडल पाड़ा टोला में गांव के मुहाने तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 12:02 PM

प्रतिनिधि, नालाअभी गरमी के मौसम ने दस्तक भी नहीं दी है क्षेत्र में पेयजल संकट गहराने लगा है. सालुका गांव आज भी सड़क, पेयजल, आवास की समस्या बरकरार है. लेकिन प्राथमिकता के तौर पर लोगों की आवश्यकता पेयजल की है. ग्रामीणों की मानें तो सालुका गांव के मंडल पाड़ा टोला में गांव के मुहाने तथा गांव के अंतिम छोर पर दो चापाकल लगे हैं. लेकिन एक चापाकल में पीने लायक पानी निकला है. बीच टोले के लोगों को पेयजल के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण बताते हैं इस टोले के लोग पेंशन, इंदिरा आवास आदि सुविधाओं से भी वंचित हैं. गांव में आरती मंडल, छेपु गोरांय, केती बाउरी आदि को विधवा पेंशन नहीं मिला जबकि भादी बाउरी, मनोज मंडल सहित अन्य वृद्धा पेंशन की आस में हैं.उधर अजय बराज नहर का पानी भी इन दिनों बंद है. सिंचाई सुविधा भी नदारद है. ग्रामीण रावण गोरांय, ननी गोरांय, राजेश गोरांय, बालिका गोरांय, कल्पना गोरांय, दीपेन गोरांय, नवगोपाल मंडल, संजीव मंडल आदि सबों ने बीच टोला के समीप चापाकल निर्माण एवं नाला-जामताड़ा मुख्य मार्ग से गांव के बीच वाली मुख्य सड़क की मरम्मत की मांग की है.—————————-फोटो: 16 जाम 03 सड़क और चापाकल की मांग करते ग्रामीण.

Next Article

Exit mobile version