शिवमंदिर सज-धज कर तैयार

फोटो : 16 जाम 15 सज-धज कर तैयार शिवमंदिर विद्यासागर . महाशिवरात्रि को लेकर करमाटांड़ प्रखंड बाजार शिवमंदिर तथा प्रखंड के सभी शिव मंदिर सज-धजकर तैयार हो गये हैं. शिव मंदिर के बगल स्थित ठाकुरबाड़ी से शिव बरात की झांकी निकाली जायेगी. झांकी को शहर का भ्रमण कराया जायेगा. समिति के सदस्य सुनील जायसवाल, पवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 12:02 PM

फोटो : 16 जाम 15 सज-धज कर तैयार शिवमंदिर विद्यासागर . महाशिवरात्रि को लेकर करमाटांड़ प्रखंड बाजार शिवमंदिर तथा प्रखंड के सभी शिव मंदिर सज-धजकर तैयार हो गये हैं. शिव मंदिर के बगल स्थित ठाकुरबाड़ी से शिव बरात की झांकी निकाली जायेगी. झांकी को शहर का भ्रमण कराया जायेगा. समिति के सदस्य सुनील जायसवाल, पवन साह, कृष्ण कुमार, नितेश कुमार, राजेश कुमार, श्यामचरण जायसवाल आदि थे. :::::::::::मिहिजाम . महाशिवरात्रि को लेकर शहर में काफी उत्साह है. शहर के स्टेशन रोड, कुर्मीपाड़ा़, हिल रोड, कृष्णा नगर, आमबगान, पोखरतल्ला, कानगोई, आंबेडकर नगर, हटिया मोड़, रेलवे फाटक मुख्य मार्ग, स्टेशन परिसर जीआरपी कॉलोनी, छाताड़ंगाल, पालबगान, सालबगान, रामनगर, हांसीपहाड़ी आदि मंदिरों को सजाया गया है.फलों के दामसेव 80 रुपयेसंतरा 60 रुपयेकेला 40 रुपये दर्जनगाजर 20 रुपये बैर 40 रुपये:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::फोटो कैप्सन मिहिजाम 4:-फल खरीदतें लोग।

Next Article

Exit mobile version