ग्रामीणों ने की एसडीओ से डीलर की शिकायत
पाकुड़ . जिले के महेशपुर प्रखंड के छक्कूधारा के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर द्वारा नियमित राशन व किरासन का वितरण नहीं करने तथा खाद्यान्न सामग्री मांगने पर गाली गलौज व झूठे केस में फंसाने की लिखित शिकायत एसडीओ से की है. एसडीओ को दिये अपने शिकायत में ग्रामीण लालू अंसारी, रमजान अंसारी, […]
पाकुड़ . जिले के महेशपुर प्रखंड के छक्कूधारा के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर द्वारा नियमित राशन व किरासन का वितरण नहीं करने तथा खाद्यान्न सामग्री मांगने पर गाली गलौज व झूठे केस में फंसाने की लिखित शिकायत एसडीओ से की है. एसडीओ को दिये अपने शिकायत में ग्रामीण लालू अंसारी, रमजान अंसारी, हुसैन अंसारी, सुभान मियां आदि ने उल्लेख किया है कि स्वयं सहायता समूह सम्मा आरा डीलर द्वारा नियमित राशन व किरासन का वितरण नहीं किया जा रहा. ग्रामीणों ने मामले की जांच कर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.