मामला हैदराबाद बम ब्लास्ट का
प्रतिनिधि, मिहिजामहैदराबाद के मक्का मसजिद में वर्ष 2007 में हुए बम धमाके के सिलसिले में सम्मन तामिला करने पहुंची आंध्रप्रदेश की पुलिस मंगलवार को एक बार फिर वापस लौट गयी है. यहां पुलिस तीन लोगों के नाम का सम्मन लेकर पहुंची थी. जिसमें दो लोगों ने सम्मन लेने से इनकार कर दिया है. इनकार करने […]
प्रतिनिधि, मिहिजामहैदराबाद के मक्का मसजिद में वर्ष 2007 में हुए बम धमाके के सिलसिले में सम्मन तामिला करने पहुंची आंध्रप्रदेश की पुलिस मंगलवार को एक बार फिर वापस लौट गयी है. यहां पुलिस तीन लोगों के नाम का सम्मन लेकर पहुंची थी. जिसमें दो लोगों ने सम्मन लेने से इनकार कर दिया है. इनकार करने वालों में सरगम टेलीकॉम के मसजिद रोेड निवासी मुहम्मद साजिद खान और सरगम ऑडियो वीजन के मेन रोड निवासी आलोक जैन शामिल हैं. यह सम्मन हैदराबाद के नन्पल्ली एडिशनल मेट्रोपोलिटन सेशन कोर्ट द्वारा जारी किया गया था. हालांकि इस मामले में जांच एजेंसी ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. वैसे पुलिस सूत्रों की मानें तो तीसरे व्यक्ति ने सम्मन को स्वीकार कर लिया है. मालूम हो कि इस बम धमाके में नौ लोगों की मौत हो गयी थी. इसके पहले भी आंध्रप्रदेश की पुलिस मिहिजाम जांच में पहुंच चुकी है.