भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 30 मार्च से
विद्यासागर . करमाटांड प्रखंड के विद्यासागर बालिका मध्य विद्यालय परिसर में 30 मार्च से श्रीश्री 1008 श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू होगा. इस मौके पर भागवत रत्न विभूषित आचार्य, हित ललित बल्लभ नागाचार्य वृंदावन द्वारा कथा वाचन होगा. वहीं भागवत कथा के समितियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. यज्ञ […]
विद्यासागर . करमाटांड प्रखंड के विद्यासागर बालिका मध्य विद्यालय परिसर में 30 मार्च से श्रीश्री 1008 श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू होगा. इस मौके पर भागवत रत्न विभूषित आचार्य, हित ललित बल्लभ नागाचार्य वृंदावन द्वारा कथा वाचन होगा. वहीं भागवत कथा के समितियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. यज्ञ स्थल की साफ -सफाई हो रही है. अभी सभी समिति के सदस्यों को अलग-अलग कार्य सौंपा गया है. मौके पर महंत किशोरी शरण, बलराम साह, अनिल गुप्ता, विमल जायसवाल, श्यामचरण जायसवाल आदि सदस्य उपस्थित थे.