चिरेका महिला कल्याण संगठन ने आरपीएफ को दिया टेलीविजन सेट
फोटो : 18 जाम 01प्रतिनिधि, मिहिजाम चितरंजन रेलइंजन कारखाना चिरेका के महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष अमिता तायल ने आरपीएफ बैरक में जवानों के मनोरंजन हेतु एक कलर टेलीविजन सेट भेंट किया. अवसर पर आरपीएफ बैरक परिसर में महाप्रबंधक चिरेका एवं अन्य वरीय अधिकारी तथा महिला कल्याण संगठन के सदस्य मौजूद थे. अवसर पर श्रीमती […]
फोटो : 18 जाम 01प्रतिनिधि, मिहिजाम चितरंजन रेलइंजन कारखाना चिरेका के महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष अमिता तायल ने आरपीएफ बैरक में जवानों के मनोरंजन हेतु एक कलर टेलीविजन सेट भेंट किया. अवसर पर आरपीएफ बैरक परिसर में महाप्रबंधक चिरेका एवं अन्य वरीय अधिकारी तथा महिला कल्याण संगठन के सदस्य मौजूद थे. अवसर पर श्रीमती तायल ने इस प्रकार के मनोरंजक एवं ज्ञानवर्द्धक वस्तुओं की उपयोगिता के बारे में बताया. श्री तायल महाप्रबंधक ने महिला कल्याण संगठन द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं पर संतोष जताया एवं आशा व्यक्त किया कि इस प्रकार की भेंट से जवानों का मनोबल बढ़ेगा तथा सुरक्षा के क्षेत्र में वे बढ़-चढ़ कर और अधिक योगदान देंगे. राज कुमार सिंह सुरक्षा आयुक्त भी रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ उपस्थित थे.