कुंडहित : कुंडहित बीइओ छविलाल साह ने कुंडहित थाना में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. आवेदन में उल्लेख है कि आज सुबह 10 बजे मोबाईल नंबर 7870894449 से तीन लाख रुपया नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी गयी है.
बीइओ श्री साह ने लिखा है कि मोबाइल पर भद्दा–भद्दा गाली गलौज किया गया. पूछने पर नाम पता कुछ नहीं बताया. कहा है कि पैसा न मिलने पर गोली मार दी जायेंगी.