ओके… आदिवासी परिवार तक नहीं पहुंची सुविधाएं

बिंदापाथर . क्षेत्र के प्रजापेटिया गांव के आमडंगाल टोला में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. प्रजापेटिया काली मंदिर से आमडंगाल तक करीब एक किमी तक सड़क कच्चा व अत्यंत जर्जर है. ग्रामीण परिमल टुडू, सोनाराम हांसदा ने बताया कि करीब 30 आदिवासी परिवार रहते हैं. टोला में पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 9:04 PM

बिंदापाथर . क्षेत्र के प्रजापेटिया गांव के आमडंगाल टोला में सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. प्रजापेटिया काली मंदिर से आमडंगाल तक करीब एक किमी तक सड़क कच्चा व अत्यंत जर्जर है. ग्रामीण परिमल टुडू, सोनाराम हांसदा ने बताया कि करीब 30 आदिवासी परिवार रहते हैं. टोला में पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के उपेक्षित रवैये से विकास नहीं पहुंचा. ग्रामीणों ने बताया राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से गांव में बिजली तो पहुंची लेकिन अक्सर तकनीकी खराबी के कारण बिजली गुल रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अंदर न तो पीसीसी सड़क है और न ही जल निकासी की व्यवस्था.

Next Article

Exit mobile version