25412 बच्चों को ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य

नाला : प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें बीडीओ श्री जायसवाल ने 22, 23 और 24 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीडीओ ने जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:00 AM

नाला : प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें बीडीओ श्री जायसवाल ने 22, 23 और 24 फरवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

बीडीओ ने जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सेविका, सहायिका सहित सभी कर्मचारियों से कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने के निर्देश दिये. वहीं बूथ एक्टिविटी के अलावा घर-घर जाने जाकर कार्यक्रम संचालन की बात कही. प्रखंड में कुल बूथों की संख्या 208 है. जिनमें सब डीपो 12, वेक्सीनेटरों की संख्या 416 है. सुपरवाइजर 47 है.

बताया कि 0 से 5 वर्ष के कुल बच्चों का लक्ष्य 25412 है. बैठक में उपप्रमुख बिमलकांत घोष, चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक कुमार, डॉ नदियानंद मंडल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलानाथ, वार्डन रीना रोजलीन मुमरू, शीला सोरेन, स्वास्थ्य प्रशिक्षक निरंजन दास, कार्यक्रम प्रबंधक जितेंद्र पप्पू, अहमद रजा परवेज, संगणक गयासुद्दीन अंजाम, चिकित्सा पदाधिकारी पंकज कुमार, बदलाव फाउंडेशन के रोहित देव, आइसीडीएस सुपर वाइजर मीनू हांसदा, लेखा सहायक सूरज वर्मा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version