ओके… मुखिया ने ली योजनाओं की जानकारी
फोटो : 20 जाम 01प्रतिनिधि, नारायणपुरप्रखंड परिसर स्थित पंचायत मंडप में नारायणपुर पंचायत मुखिया मन्नी मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कर्मियों से संचालित विभिन्न योजनाओं की अधतन जानकारी ली. इस दौरान पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में दो साल से छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत शिक्षिका ने की. इस […]
फोटो : 20 जाम 01प्रतिनिधि, नारायणपुरप्रखंड परिसर स्थित पंचायत मंडप में नारायणपुर पंचायत मुखिया मन्नी मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई. उन्होंने कर्मियों से संचालित विभिन्न योजनाओं की अधतन जानकारी ली. इस दौरान पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर में दो साल से छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत शिक्षिका ने की. इस संबंध में मुखिया ने कहा इसके लिए विभाग को लिखित सूचना देकर शीघ्र पहल करने की मांग की जायेगी. वही मुखिया ने निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में लोगों को मिले. प्रत्येक माह के सात तारीख को बैठक निर्धारित की गयी. छुट्टी रहने पर यह बैठक एक दिन आगे होगी. मौके पर पंचायत सचिव हरिलाल सोरेन, रोजगार सेवक रामरण हांसदा, शाबाहत नाज उपस्थित थे.