ओके…. पुलिस अधीक्षक कुसुम पुनिया ने संभाला पदभार, कहा
फोटो : 21 जाम 02नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जिले के नये पुलिस अधीक्षक कुसुम पुनिया ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वो गढ़वा जिले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थी. उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता महिला सुरक्षा को लेकर होगी. महिलाओं को भयमुक्त माहौल दिया जायेगा. साथ ही स्कूल व कॉलेज […]
फोटो : 21 जाम 02नगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जिले के नये पुलिस अधीक्षक कुसुम पुनिया ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वो गढ़वा जिले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थी. उन्होंने बताया कि पहली प्राथमिकता महिला सुरक्षा को लेकर होगी. महिलाओं को भयमुक्त माहौल दिया जायेगा. साथ ही स्कूल व कॉलेज की छात्राओं को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराया जायेगा. कहा कि महिलाएं बेझिझक दूरभाष पर या मिल कर अपनी समस्या रखें. उनकी समस्या का निदान किया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि जिले के लोगों को भयमुक्त माहौल दिया जायेगा. उन्हें पुलिस से किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था की जायेगी.पाकिस्तान जेल से अमृतसर लाये गये गोपालपुर निवासी मंगल मरांडी के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए उसे वापस लाने का प्रयास शीघ्र करूंगी. मौके पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के लोगों ने उनका स्वागत किया. मौके पर एनडी सिंह व रोहित रंजन उपस्थित थे.