शिबू सोरेन पहुंचे मिहिजाम, कार्यकर्ताओं से मिले
प्रतिनिधि, मिहिजामधनबाद से दुमका जाने के क्रम में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन कुछ देर के लिए मिहिजाम में रुके. कानगोई स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कई टिप्स दिये. कार्यकर्ताओं ने श्री सोरेन का फूल माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत बनाने की सलाह दी. मौके […]
प्रतिनिधि, मिहिजामधनबाद से दुमका जाने के क्रम में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन कुछ देर के लिए मिहिजाम में रुके. कानगोई स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कई टिप्स दिये. कार्यकर्ताओं ने श्री सोरेन का फूल माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत बनाने की सलाह दी. मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम नगर अध्यक्ष प्रो कैलाश साव, मदन मरांडी शेखर सिंह, कमल गुप्ता, शुभाशीष चंद्रा, रामजीत यादव, रीता महतो, वर्मन सोरेन, जैनूल अली सहित काफी संख्या मंे कार्यकर्ता मौजूद थे.———————-फोटो: 21 जाम 09संबोधित करते हुए शिबू सोरेन.