दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
मिहिजाम. दो बच्चों की मां अपने विवाहित प्रेमी के साथ फरार हो गई है. प्रेमिका के साथ फरार युवक की पत्नी राधा रानी बाउरी (23) ने शनिवार को मिहिजाम थाने में इसकी फरियाद लेकर पहुंची. युवक का नाम जॉनी बाउरी (28) है, जो थाना क्षेत्र के कुशबेदिया डंगाल मंे रहता है. फरार महिला रेलनगरी चितरंजन […]
मिहिजाम. दो बच्चों की मां अपने विवाहित प्रेमी के साथ फरार हो गई है. प्रेमिका के साथ फरार युवक की पत्नी राधा रानी बाउरी (23) ने शनिवार को मिहिजाम थाने में इसकी फरियाद लेकर पहुंची. युवक का नाम जॉनी बाउरी (28) है, जो थाना क्षेत्र के कुशबेदिया डंगाल मंे रहता है. फरार महिला रेलनगरी चितरंजन की रहने वाली है. फरार महिला घरों में खाना बनाने का काम करती है. उसे 5 वर्ष का एक लड़का तथा 11 वर्ष की एक लड़की है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच करीब 8 वर्षों से प्रेम चल रहा था. राधा रानी के मुताबिक उसके पति को महिला ने अपने मोहजाल मंे फांस कर भगा ले गयी है. राधा का मायका पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला के छतना थाना क्षेत्र के जोडाहिल गांव मंे है दोनों की मुलाकात बांकुड़ा मंे एक शादी समारोह में हुई थी. जहां दोनों आपस में प्रेम करने लगे फिर घरवालों की रजामंदी से शादी कर ली.