समीक्षा बैठक का आयोजन
नारायणपुर. पंचायत भवन में शनिवार को बीडीओ रामनारायण सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा योजना के सफल संचालन को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सभी 25 पंचायत के रोजगार सेवकों एवं पंचायत सेवकों को 31 मार्च तक सभी योजनाओं को पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ पंचायतों में […]
नारायणपुर. पंचायत भवन में शनिवार को बीडीओ रामनारायण सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा योजना के सफल संचालन को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सभी 25 पंचायत के रोजगार सेवकों एवं पंचायत सेवकों को 31 मार्च तक सभी योजनाओं को पूरा किये जाने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ पंचायतों में सुबह 10 से अपराह्न 3 बजे तक अपने-अपने पंचायतों में आवासान करने का भी निर्देश दिया गया. अन्यथा कार्रवाई की बात कही गयी. वहीं दूसरी और पंचायत में बिजली व्यवस्था को लेकर आवेदन बिजली विभाग को देने की बातें कही गयी है. मौके पर पंचायत सचिव हरिलाल सोरेन, शिवलाल देहरी, प्रफुल्ल मांझी, गौर चंद्र दत्ता, संतोष मंडल, रोजगार सेवक राधेश्याम पंडित, सिमंतो दास, मो हैदर सहित सभी पंचायत के रोजगार सेवक मौजूद थे.