जिले के झारखंड आंदोलनकारियों की स्थिति दयनीय: नारायण

जामताड़ा . झारखंड आंदोलनकारी के जिला संयोजक नारायण मंडल ने कहा कि झारखंड आंदोलन में भाग लेने वाले सभी आंदोलनकारियों का आवेदन जो आयोग द्वारा भेजा गया है का सत्यापन कार्य जिला के सभी प्रखडों के अंचलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है. झारखंड आंदोलनकारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है. विगत 14 वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 11:03 PM

जामताड़ा . झारखंड आंदोलनकारी के जिला संयोजक नारायण मंडल ने कहा कि झारखंड आंदोलन में भाग लेने वाले सभी आंदोलनकारियों का आवेदन जो आयोग द्वारा भेजा गया है का सत्यापन कार्य जिला के सभी प्रखडों के अंचलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है. झारखंड आंदोलनकारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय होती जा रही है. विगत 14 वर्षों से वे उपेक्षित हैं. जामताड़ा थाना कांड संख्या 119/89 दिनांक 09-06- 89 के रेल रोको, सड़क पर चलने वाले वाहन, बाजार बंद में थाना के गेट के सामने पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने पर करीब 500 की संख्या में लोग घायल हुए थे. इस थाना के कांड संख्या पर अधिकांश आंदोलनकारी की मृत्यु हो गयी है. कुछ आंदोलनकारी जामताड़ा थाना संख्या 119/89 दिनांक 09-06-89 में दर्ज है. उस समय में अनुमंडल के सचिव एवं अध्यक्ष मनोरथ मरांडी था. उन्होंने सरकार से अमल करने की मांग की है.