ंौओके… पारा शिक्षक संघ का होगा चुनाव
जामताड़ा . झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निलांबर मंडल एवं जिला अध्यक्ष सुभाष मिर्धा ने कहा कि प्रदेश महासंघ के निदेशानुसार जिले में संघ की मजबूती के लिए नये सिरे से संघ का चुनाव किया जायेगा. जिसमें प्रथम कड़ी में जिले के संकुल स्तर का चुनाव किया जाना है. एक सप्ताह के […]
जामताड़ा . झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निलांबर मंडल एवं जिला अध्यक्ष सुभाष मिर्धा ने कहा कि प्रदेश महासंघ के निदेशानुसार जिले में संघ की मजबूती के लिए नये सिरे से संघ का चुनाव किया जायेगा. जिसमें प्रथम कड़ी में जिले के संकुल स्तर का चुनाव किया जाना है. एक सप्ताह के अंदर जिले भर के सभी संकुलों का चुनाव होगा. दूसरे चरण में प्रखंड स्तरीय चुनाव, तीसरे चरण में जिला स्तरीय चुनाव व अंतिम चरण में राज्य स्तरीय चुनाव होगा. प्रखंड के संकुल स्तर के चुनाव का दायित्व नारायणपुर प्रखंड के छोटेलाल महतो, कुंडहित के तापस कुमार एवं दामोदर कुमार, नाला एवं फतेहपुर प्रखंड में ननी गोपाल एवं गोपाल मंडल को सौंपा गया है.