शिवाजी समाज ने की बैठक
मिहिजाम . शिवाजी समाज के युवा के विग्रेड की एक बैठक रेलपार के शालबगाान में गोविंद प्रसाद के आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता रजनीश प्रसाद ने की. बैठक मंे कुर्मी समाज के विकास एवं युवाओं की इसमें भूमिका पर चर्चा की गयी. इसके अलावा संगठन में नये सदस्यों को जोड़ने पर विचार किया गया. मौके […]
मिहिजाम . शिवाजी समाज के युवा के विग्रेड की एक बैठक रेलपार के शालबगाान में गोविंद प्रसाद के आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता रजनीश प्रसाद ने की. बैठक मंे कुर्मी समाज के विकास एवं युवाओं की इसमें भूमिका पर चर्चा की गयी. इसके अलावा संगठन में नये सदस्यों को जोड़ने पर विचार किया गया. मौके पर राकेश राउत, परिचय मंडल, राजेश महतो, शरतचंद्र, विवेक मंडल, उत्तम कुमार, प्रभात सिन्हा सहित काफी संख्या मंे लोग मौजूद थे.