एसपी ने किया बागडेहरी थाना का निरीक्षण
फोटो : 23 जाम 15 कोयला जब्त करते पुलिस कुंडहित . एसपी कुसुम पुनिया ने सोमवार को कुंडहित एवं बागडेहरी थाना का निरीक्षण किया और भौगोलिक स्थिति से अवगत हुई. थाना प्रभारी कृष्ण दत्त झा को क्षेत्र में अवैध कोयला पर रोक लगाने व अफीम की खेती पर नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने […]
फोटो : 23 जाम 15 कोयला जब्त करते पुलिस कुंडहित . एसपी कुसुम पुनिया ने सोमवार को कुंडहित एवं बागडेहरी थाना का निरीक्षण किया और भौगोलिक स्थिति से अवगत हुई. थाना प्रभारी कृष्ण दत्त झा को क्षेत्र में अवैध कोयला पर रोक लगाने व अफीम की खेती पर नजर रखने का निर्देश दिया. एसपी ने लंबित कांडों को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया. वहीं एसपी के निर्देश पर कुंडहित थाना क्षेत्र के जीतूहीड मोड एवं पालोजोरी मोड के बीच छह साइकिल कोयला जब्त किया गया. मौके पर थाना प्रभारी केडी झा, एएसआई अर्जुन राय सहित पुलिस बल थे. इधर, पुलिस अधीक्षक कुसुम पुनिया ने नाला थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना का माल खाना पंजी का निरीक्षण किया और किसी प्रकार की अवैध कारोबार नहीं चलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करने वालों को चिह्नित कर उस पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया.