पाक जेल से रिहा होकर लौटा जामताड़ा का मंगल
जामताड़ा : पाकिस्तान की जेल में सात साल तक बंद रहने वाला जामताड़ा का मंगल मरांडी सोमवार को जामताड़ा लौट आया. हालांकि 29 नवंबर 2014 को ही मंगल को रिहा कर दिया गया था. लेकिन सही पता नहीं बता पाने के कारण मंगल को अमृतसर में सुरक्षित रखा गया था. मंगल का स्वागत करने उसके […]
जामताड़ा : पाकिस्तान की जेल में सात साल तक बंद रहने वाला जामताड़ा का मंगल मरांडी सोमवार को जामताड़ा लौट आया. हालांकि 29 नवंबर 2014 को ही मंगल को रिहा कर दिया गया था. लेकिन सही पता नहीं बता पाने के कारण मंगल को अमृतसर में सुरक्षित रखा गया था.
मंगल का स्वागत करने उसके गांव के दर्जनों लोग जामताड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. मंगल के पिता अपने पुत्र का दीदार करते ही लिपट कर रोने लगे. मंगल को लाने प्रशासन की ओर से एएसआइ अमृत सिंह व मंगल के छोटे भाई बुद्धिनाथ मरांडी अमृतसर गये थे. सबों ने मंगल का माला पहना कर स्वागत किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने इसके बाद मंगल को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया. मंगल ने बताया लंबे समय बाद अपने परिवार से मिल कर वह बेहद खुश है. वह कैसे भटक कर पाकिस्तान पहुंचा उसे कुछ याद नहीं है.