प्रशिक्षण से स्वावलंबी बनें महिलाएं : बीडीओ

प्रतिनिधि, कुंडहितप्रखंड परिसर स्थित सूचना भवन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ अरविंद कुमार ओझा ने दीप जलाकर किया. मौके पर संबोधित करते हुए बीडीओ श्री ओझा ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, लेकिन आत्म निर्भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:04 PM

प्रतिनिधि, कुंडहितप्रखंड परिसर स्थित सूचना भवन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ अरविंद कुमार ओझा ने दीप जलाकर किया. मौके पर संबोधित करते हुए बीडीओ श्री ओझा ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं दे सकती, लेकिन आत्म निर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण का आयोजन कर उन्हें रोजगार के लिए प्रेरित करती है. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वावलंबन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने ऋण का सदुपयोग करने तथा समय पर बैंक को चुकता कर देने की बात कही. मौके पर मुखिया विमला हांसदा, पंसस गीता लौह, प्रशिक्षक सोहराब अली, दयामय पंडित तथा जनसेवक आनंद हांसदा मौजूद थे.———————–फोटो : 24 जाम 05 कार्यक्रम का उदघाटन करते बीडीओ, 06 महिलाएं.

Next Article

Exit mobile version