अनुमंडल कार्यालय के समक्ष किसान सभा ने दिया धरना, कहा

नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाअखिल भारतीय किसान सभा द्वारा मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभा द्वारा पुरानी कोर्ट होते हुये अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के सचिव जय प्रकाश मंडल कर रहे थे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 11:04 PM

नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाअखिल भारतीय किसान सभा द्वारा मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभा द्वारा पुरानी कोर्ट होते हुये अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के सचिव जय प्रकाश मंडल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण कानून लाकर किसानों को कमजोर करने पर तुली है. कहा कि सरकार कॉरपोरेट घरानों को फायदा देने में लगी है. किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरजीत सिन्हा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान स्वरूप का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश भेदभावपूर्ण एवं नाजायज है. इस अध्यादेश से खाद्य सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो जायेगा. जबकि ग्रामीण इलाकों में ऐसे ही भारी संख्या में लोग भुखमरी एवं बेरोजगार से त्रस्त हैं. मौके पर सुभाष पंडित, सुकुमार बाउरी, लखन लाल मंडल, अशोक भंडारी, मोहन मंडल, कुदुस शेख, शांति कोला, मोनी देवी, काशिम अंसारी आदि मौजूद थे.—————————–फोटो : 24 जाम 01धरना देते अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता.