बीडीओ ने किया मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक, कहा
प्रतिनिधि, जामताड़ाप्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहां की जितने भी लंबित कार्य हैं, उसे समय अवधि तक पूरा कर लें. यदि समय अवधि तक कार्य पूरा नहीं किया गया तो पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक […]
प्रतिनिधि, जामताड़ाप्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में मंगलवार को मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहां की जितने भी लंबित कार्य हैं, उसे समय अवधि तक पूरा कर लें. यदि समय अवधि तक कार्य पूरा नहीं किया गया तो पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक के ऊपर विभागीय कार्यवाही किया जायेगा. वही उन्होंने कहां की मार्च क्लोजिंग का समय आ गया है. जितने भी कार्य किया जा रहे हैं उसका एकाउंट और मास्टर रोल को अप टू डेट करें. ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वही उन्होंने कहा कि जिन-जिन जगहों पर कूप या तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है उस कार्य की गुणवत्ता मुखिया और पंचायत सेवक खुद जा कर देखें. किसी भी हाल में कार्य की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा. वहीं उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्य में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़े ताकि महिला भी स्वयं पर निर्भर हो सके. कार्य स्थल पर फास्ट एड एवं पानी की व्यवस्था करना है. साथ ही मजदूर के लिये छावनी की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. मौके पर जेई, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.—————————-फोटो : 24 जाम 02 बैठक की समीक्षा करते बीडीओ अमित कुमार, 03 उपस्थित पंचायत सेवक व रोजगार सेवक