ओके… बजरंगबली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा

फोटो: 24 जाम 14 कलश यात्रा करते कन्या विद्यासागर . तेतुलबंधा पंचायत के तेतुलबंधा गांव में बजरंगबली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सह कलशयात्रा के साथ हुआ. वहीं पूजन-हवन और 25, 26 व 27 फरवरी तक भजन का कार्यक्रम रखा है. कलश यात्रा में 251 कन्याओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने पियासी तालाब से जल उठा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 11:04 PM

फोटो: 24 जाम 14 कलश यात्रा करते कन्या विद्यासागर . तेतुलबंधा पंचायत के तेतुलबंधा गांव में बजरंगबली प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सह कलशयात्रा के साथ हुआ. वहीं पूजन-हवन और 25, 26 व 27 फरवरी तक भजन का कार्यक्रम रखा है. कलश यात्रा में 251 कन्याओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने पियासी तालाब से जल उठा कर बड़ासुनसुनड़बरा गांव दशरथपुर, ढाकोडीह होते हुए पूरे करमाटांड का भ्रमण किया. मौके पर भिखन मिस्त्री, कारू मिस्त्री, शिवनाथ मिस्त्री मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version