निर्धारित समय पर बैठक करें : नीतू
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ासमेकित जलछाजन प्रबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. रानीडीह पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नीतू पोद्दार ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को लेखा-जोखा, अप -टूडेट करने की जानकारी दी. वहीं उन्होंने सामाजिक वैज्ञानिक द्वारा क्रियाकलापों की जानकारी विस्तृत रूप से दी. उन्होंने सदस्यों […]
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ासमेकित जलछाजन प्रबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. रानीडीह पंचायत भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नीतू पोद्दार ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को लेखा-जोखा, अप -टूडेट करने की जानकारी दी. वहीं उन्होंने सामाजिक वैज्ञानिक द्वारा क्रियाकलापों की जानकारी विस्तृत रूप से दी. उन्होंने सदस्यों को बताया कि क्रियान्वयन कार्य करने के लिये आपसी ताल-मेल करना बहुत जरूरी है. यदि आपसी ताल-मेल नहीं होगा तो कार्य पूरा नहीं हो पायेगा. इसके लिये स्वयं सहायता समूह के सभी सदस्यों को हरके सप्ताह बैठक करने की जरूरत है. इसकी अध्यक्षता समूह के अध्यक्ष करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि कोषाध्यक्ष लेखा को दुरूस्त करने का काम करेंगे. सचिव बैठक की कार्यवाही का पंजी में दर्ज करने का काम करेंगे. साथ ही अध्यक्ष समूह के सभी सदस्य को वर्तमान स्थिति के बारे में बतायेंगे. मौके पर नेपसेेक स्पेयर स्पे्र का वितरण किया गया. डब्लुसीडीसी के गणेश कुमार, विजय कुमार, नारायण भान, सुभाष चंद्र चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.—————————————–फोटो : 24 जाम 16 नेपसेक स्पेयर का वितरण करते.