नाला में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक

फोटो : 25ि जाम 05 बैठक में उपस्थित अस्पताल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यप्रतिनिधि, नाला प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी के बाहर मरीजों को बैठने के लिये शेड निर्माण, परिसर में छायादार पौधे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 10:03 PM

फोटो : 25ि जाम 05 बैठक में उपस्थित अस्पताल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी तथा सदस्यप्रतिनिधि, नाला प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी के बाहर मरीजों को बैठने के लिये शेड निर्माण, परिसर में छायादार पौधे व बागवानी करने, स्वच्छ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए कैटलवार तथा सीढ़ी के समीप डस्टबीन लगाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा ओपीडी मरम्मत व चबूतरा निर्माण करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. बीडीओ श्री जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पंचायत समिति की मद से चापाकल बनाने की बात कही.डॉ दीपक कुमार ने बताया कि 204 रेबीज वैक्सीन लाया गया है. इसके अलावा वाटर फिल्टर, कुलर मरम्मत, ओपीडी का सौंदर्यीकरण आदि विषयों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि उज्ज्वल भट्टाचार्य, उपप्रमुख बिमल कांत घोष, विधायक प्रतिनिधि भवसिंदू लायक, डॉ नदियानंद मंडल, बीइइओ मर्शीला सोरेन, डॉ पंकज कुमार, अहमद रजा परवेज, बीपीएम जितेंद्र पप्पू, स्वास्थ्य प्रशिक्षक निरंजन दास, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिक अंजनी देवी, सूरज वर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version