अभिभावक को दिया गया परामर्श
जामताड़ा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागधारा में सामुदायिक अभिभावक परामर्श के लिये बैठक का आयोजन किया गया. इसमें फिजीयो थरोपी पुष्पा लता पोद्दार ने अभिभावकों को नि:शक्त बच्चों को प्रदान किये जाने वाली सरकारी सहायता एवं विद्यालय संबंधी गतिविधि की जानकारी दी. इस अवसर पर संकुल संचालक सुनील बास्की, सीआरपी मनोज पाल आदि थे.
जामताड़ा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय बागधारा में सामुदायिक अभिभावक परामर्श के लिये बैठक का आयोजन किया गया. इसमें फिजीयो थरोपी पुष्पा लता पोद्दार ने अभिभावकों को नि:शक्त बच्चों को प्रदान किये जाने वाली सरकारी सहायता एवं विद्यालय संबंधी गतिविधि की जानकारी दी. इस अवसर पर संकुल संचालक सुनील बास्की, सीआरपी मनोज पाल आदि थे.