ओके.. प्ले स्कूल का उदघाटन

फोटो : 26 जाम 07 उद्घाटन करते डीएसइमिहिजाम . शहर के निमायकोठी इलाके में प्ले स्कूल का उदघाटन जमाताड़ा जिला शिक्षा पदाधिकारी सियावर प्रसाद ने किया. विद्यालय की इंचार्ज अर्चना झा ने बताया कि प्री नर्सरी और केजी तक की शिक्षा खेलकूद के साथ दी जायेगी. बच्चों के लिए विद्यालय में पार्क, खिलौने, गेंद, थिएटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 9:03 PM

फोटो : 26 जाम 07 उद्घाटन करते डीएसइमिहिजाम . शहर के निमायकोठी इलाके में प्ले स्कूल का उदघाटन जमाताड़ा जिला शिक्षा पदाधिकारी सियावर प्रसाद ने किया. विद्यालय की इंचार्ज अर्चना झा ने बताया कि प्री नर्सरी और केजी तक की शिक्षा खेलकूद के साथ दी जायेगी. बच्चों के लिए विद्यालय में पार्क, खिलौने, गेंद, थिएटर आदि की भी व्यवस्था की गयी है. मौके पर पंडित श्यामलला रसल सौरभ, विनिता झा, पूजा झा, कुमारी चंदा, नरेंद्र शर्मा, करुणा कुमारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version