दिल्ली से मैडल जीत कर आया विकास
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाडीएवी स्कूल के वर्ग अष्टम ‘अ ‘ के छात्र विकास हांसदा ने जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 16 फरवरी को भविष्य के लिये जल बचाएं विषय पर एनएससीइ कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार जीता है. पुरस्कार स्वरूप उसे आवागमन […]
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाडीएवी स्कूल के वर्ग अष्टम ‘अ ‘ के छात्र विकास हांसदा ने जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 16 फरवरी को भविष्य के लिये जल बचाएं विषय पर एनएससीइ कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार जीता है. पुरस्कार स्वरूप उसे आवागमन व्यय के अतिरिक्त आठ हजार रुपये नकद, बैग, मैक्सिम घटी, थर्मस, ट्राउजर, टी शर्ट, पेंटिंग सेट आदि मिले हैं. 26 नवंबर 2014 को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विकास तृतीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के लिये चयनित हुआ था. विकास का इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य जीएन खान, प्रभारी शिक्षक डॉ जेके सिंह, मार्गदर्शक शिक्षक प्रदीप्तो दास, बीएन सिंह सहित सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने विकास हांसदा बधाई दी है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.——————फोटो : 26 जाम 05पुरस्कार सहित छात्र.