जामताड़ा कोर्ट . मेगा लोक अदालत के तीसरे दिन पचीस मामलों का आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन किया गया और पक्षकार बियालिस हजार आठ सौ अठत्तर रुपया जमा किये. जो अर्थदंड के रूप में वसूला गया है.
इस बात की जानकारी डीएलएसए के सचिव प्रभाकर सिंह ने दिया. मेगा लोक अदालत प्रत्येक दिन साढ़े तीन बजे से शुरू होता है. मामले के निष्पादन के लिए नौ बैच का गठन किया गया है.