जामताड़ा कोर्ट . मातृभूमि नामक नन बैंकिंग संस्थान के एक डिप्टी डायरेक्टर बासुकी प्रसाद को जामताड़ा क ी पुलिस ने शुक्रवार को शहर के जेबीसी विद्यालय के निकट गिरफ्तार किया है. बासुकी प्रसाद जामताड़ा थाना कांड संख्या 17/2015 में नामजद अभियुक्त है तथा इनके विरुद्ध धोखाधड़ी करने और जमाकर्ताओं का लाखों रुपया हड़प लिये जाने का आरोप है.
आरोप धनंजय मंडल ने लगाया है और इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरफ्तार डिप्टी डायरेक्टर पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर शहर का निवासी बताया जाता है.