नौ दिवसीय बंगला भागवत कथा का समापन
जामताड़ा: शहर के गांधी मैदान में नौ दिनों से चले आ रहे बंगला भागवत कथा कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हो गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष सरीक हुए. अंतिम दिन जरासंघ प्रसंग, शिशुपाल उद्धार, भक्त सुदामा चरित्र, नव योगेंद्र संवाद, राजा परीक्षित का आनंद लोक प्रवेश की कथा कही गयी. […]
जामताड़ा: शहर के गांधी मैदान में नौ दिनों से चले आ रहे बंगला भागवत कथा कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हो गया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष सरीक हुए. अंतिम दिन जरासंघ प्रसंग, शिशुपाल उद्धार, भक्त सुदामा चरित्र, नव योगेंद्र संवाद, राजा परीक्षित का आनंद लोक प्रवेश की कथा कही गयी. कथा वाचक श्रीमद सुब्रत बंंदोपाध्याय कोलकाता निवासी के मधुरकंठ से नौ दिनों तक कथा वाचन हुआ. कार्यक्रम के बीच में राधे राधे के संगीतमय धुन से लोग मंत्र मुग्ध हो गये.
दोपहर में आयोजन समिति द्वारा खिचड़ी भोग प्रसाद का भी वितरण किया गया. आयोजन समिति के मोहन लाल वर्मण, संजय वर्मण, महेंद्र वर्मण, बुलु चक्रवर्ती, काजल दत्ता सहित अनेकों सदस्य ने खिचड़ी प्रसाद का वितरण में अपना सहयोग किया.