्रकिसान मित्र संघ की धरना

प्रतिनिधि, नारायणपुरकिसान मित्र संघ ईकाई के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में एक दिनी धरना दिया गया एवं एक मांग पत्र बीडीओ के माध्यम से राज्य पाल को सौंपा गया. इसकी जानकारी देते प्रखंड अध्यक्ष पंचम पेाद्धार ने बताया की किसान मित्र अपनी मेहनत एवं मजदूरी कर समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, नारायणपुरकिसान मित्र संघ ईकाई के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मैदान में एक दिनी धरना दिया गया एवं एक मांग पत्र बीडीओ के माध्यम से राज्य पाल को सौंपा गया. इसकी जानकारी देते प्रखंड अध्यक्ष पंचम पेाद्धार ने बताया की किसान मित्र अपनी मेहनत एवं मजदूरी कर समाज के पिछडे किसानों को विकास की मुख्य धारा से जोडने का पुरे लगन से करते है. लेकिन हमे एक मजदूर की तरह भुगतान नहीं किया जाता है . जिसके कारण हमारी आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गयी है . हमे हमारे काम के लिये एक मजदूर की राषी मानदेय के तौर पर दिया . इसके अलावे स्थायी करण , साइकिल, किसानो सही समय बीज एवं खाद , किसानों को सही समय पर कृषि ऋण का भुगतान प्रमुख है. मौके पर बाबुजन मराण्डी , अबोध पंडित , समेत कई किसान मित्र मौजूद थे.————————–फोटो: 27 जाम 12 मांग पत्र सौपते किसान मित्र