ओके ::: नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर आठ मार्च को
विद्यासागर . गिरि वनवासी कल्याण केंद्र मकाठीकोठी में हाइड्रोसिल, हर्निया ऑपरेशन नि:शुल्क कराने को लेकर शुक्रवार को अमरनाथ वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान आठ मार्च को ऑपरेशन शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. ऑपरेशन में डॉ देवानंद, डॉ राजदेव करेंगे. इस अवसर पर नवल किशोर सिंह, संजय उरांव, विक्रम मंडल, वर्षा टुडू […]
विद्यासागर . गिरि वनवासी कल्याण केंद्र मकाठीकोठी में हाइड्रोसिल, हर्निया ऑपरेशन नि:शुल्क कराने को लेकर शुक्रवार को अमरनाथ वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान आठ मार्च को ऑपरेशन शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. ऑपरेशन में डॉ देवानंद, डॉ राजदेव करेंगे. इस अवसर पर नवल किशोर सिंह, संजय उरांव, विक्रम मंडल, वर्षा टुडू आदि थे.