गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क निर्माण में अनियमितता
प्रतिनिधि, नारायणपुरगोविंदपुर-साहेबगंज सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क निर्माण मंे सरकारी नियमों को ताक पर रख कर निर्माण करवाया जा रहा है, जिस कारण इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इसकी लिखित रूप से शिकायत विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री सोनू सिंह ने नारायणपुर थाना प्रभारी उत्तम तिवारी को देकर इसकी जांच करने […]
प्रतिनिधि, नारायणपुरगोविंदपुर-साहेबगंज सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क निर्माण मंे सरकारी नियमों को ताक पर रख कर निर्माण करवाया जा रहा है, जिस कारण इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इसकी लिखित रूप से शिकायत विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री सोनू सिंह ने नारायणपुर थाना प्रभारी उत्तम तिवारी को देकर इसकी जांच करने की मांग की है. इस संबंध मंे बताया कि पूर्व से ही उक्त सड़क निर्माण कंपनी की शिकायत कई बार किया गया, लेकिन इस दिशा मंे विभाग से कोई पहल नहीं हुई. कहा कि जामताड़ा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क पांडेयडीह जंगल के समीप सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है. यहां पर मिट्टी मोरम का कार्य चल रहा है. जिस स्थान पर कार्य चल रहा है, वहां पर संवेदक द्वारा पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण आसपास का वातावरण पूरा धूलकण से भर जाता है. यहां पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करता है. जब इसकी शिकायत कार्य करने वाले लोगों से किया तो वहां पर कार्य करने वाले कर्मी ने बताया कि कंपनी के मैनेजर अल तुरी, सरेश के निर्देश पर इसी प्रकार कार्य करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने उपायुक्त जामताड़ा शशि रंजन प्रसाद सिंह से इस प्रकार के कार्य करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है.