युवा महोत्सव में भाग लेने डीएवी की टीम रवाना
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाडीएवी स्कूल जामताड़ा के छात्रों की टीम राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने अपराह्न एक बजे रांची रवाना हो गये. कला, संस्कृति, खेल, कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित युवा महोत्सव का संचालन खेलगांव रांची में 28 फरवरी से दो मार्च तक होगा. इसमें एकता निधि एवं […]
नगर प्रतिनिधि, जामताड़ाडीएवी स्कूल जामताड़ा के छात्रों की टीम राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने अपराह्न एक बजे रांची रवाना हो गये. कला, संस्कृति, खेल, कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित युवा महोत्सव का संचालन खेलगांव रांची में 28 फरवरी से दो मार्च तक होगा. इसमें एकता निधि एवं समूह द्वारा समूह गायन, चंदन हांसदा, मुकुल मरांडी एवं समूह द्वारा सामूहिक नृत्य और सुमिता दुबे, सुदेष्णा मंडल, आर्या कुमारी, जीशान अली द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. 11 फरवरी को दुमका में आयोजित ऑडिसन में डीएवी के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. जहां इनका चयन किया गया. मौके पर प्राचार्य जीएन खान, शिक्षक जेके सिंह, एसके दास, बीएन सिंह, कमलेश प्रसाद, आनंद विश्वकर्मा, भोला महतो, रीता नाग आदि टीम क ो विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद देकर रवाना किया.——————फोटो : 28 जाम 08 रवाना होते टीम