विद्यासागर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
प्रतिनिधि, विद्यासागररेलवे स्टेशन के समस्याओं से अवगत होने आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक एनके सचांन शनिवार को विद्यासागर स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने साफ -सफाई, पेयजल, प्रतिक्षालय समेत रेलवे साइकिल स्टैंड का निरीक्षण किया. जिसमें कई प्रकार के समस्या पाकर संबंधित पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी और कहा पंद्रह दिनों में इसे दुरुस्त करें. वहीं साइकिल स्टैंड बिना […]
प्रतिनिधि, विद्यासागररेलवे स्टेशन के समस्याओं से अवगत होने आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक एनके सचांन शनिवार को विद्यासागर स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने साफ -सफाई, पेयजल, प्रतिक्षालय समेत रेलवे साइकिल स्टैंड का निरीक्षण किया. जिसमें कई प्रकार के समस्या पाकर संबंधित पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी और कहा पंद्रह दिनों में इसे दुरुस्त करें. वहीं साइकिल स्टैंड बिना सूचना के पूर्व मंे हुये लाइसंेस रद्द होने के बाद भी संचालन होने पर वित्त पदाधिकारी राहुल कुमार को अविंलब संविदा निकाल नियमावली के साथ संचालन करने का आदेश दिया. साथ ही स्टेशन परिसर मंे अवैध रुप से टेम्पू, टेकर स्टैंड को अविंलब हटाने के लिये रेल सुरक्षा बल के पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कुमार को आदेश दिया. साथ ही हाई स्क ूल स्थित यज्ञ मैदान होते हुये स्टेशन आने वाले रास्ते को भी घेराबंदी करने को कहा. मौके पर सभी रेल कर्मियों को हिदायत दी कि यह मेरा प्रथम निरीक्षण कार्यक्रम है. इसके बाद किसी भी तरह के अनियमतता बरते जाने वाले को सेवा मुक्त कर दिया जायेगा.