बिजली नहीं तो वोट नहीं

नारायणपुर : नावाटांड़ पंचायत का नावाटांड़ आदीवासी टोला आसनबनी में बिजली नहीं होने के कारण गांव में अंधेरा है. इस कारण ग्रामीणों में विद्युत विभाग तथा जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है. इसे लेकर गांव के लोगों ने एक बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता हीरा लाल बास्की ने की. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:25 AM

नारायणपुर : नावाटांड़ पंचायत का नावाटांड़ आदीवासी टोला आसनबनी में बिजली नहीं होने के कारण गांव में अंधेरा है. इस कारण ग्रामीणों में विद्युत विभाग तथा जन प्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश है. इसे लेकर गांव के लोगों ने एक बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता हीरा लाल बास्की ने की. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि समय से पूर्व गांव में बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो ग्रामीण पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे. गांव की कुल आबादी लगभग 200 है. ग्रामीण प्रकाश हेंब्रम, सुधीर हेंब्रम, रिपोन हेंब्रम, सुशील मरांडी, समोनी मुमरू, अनीता मरांडी, जियामुनी हांसदा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व जन प्रतिनिधियों ने सभी गांवों में विद्युत व्यवस्था बहाल करने की बात कही थी. लेकिन चुनाव खत्म होते ही वे यह बातें भुलने लगे हैं. बताया कि जनप्रतिनिधियों से विश्वास उठता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version