लोक अदालत में 34 वादों का हुआ निष्पादन

व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत में 34 मामले का निष्पादन कर 1 लाख 96 हजार 100 रुपये का सेटलमेंट हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:22 PM

जामताड़ा कोर्ट. डालसा के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत में 34 मामले का निष्पादन कर 1 लाख 96 हजार 100 रुपये का सेटलमेंट हुआ. उक्त आशय की जानकारी डालसा के सचिव अभिनव ने दी. बताया कि लोक अदालत एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां दोनों पक्षों के राजी खुशी से मामले का निष्पादन होता है. अगर किसी का विवाद न्यायालय में चल रहा है और समझौते के तहत निष्पादन कराना चाहते हैं तो वह अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दें. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजेश कुमार, एडीजे वन संतोष कुमार, एडीजे दो अजय कुमार श्रीवास्तव, सीजेएम विश्वनाथ उरांव, एसीजेएम मोहम्मद नईम अंसारी, एसडीजेएम खुशबू त्यागी, न्यायिक दंडाधिकारी अमित अल्डा, शालिका अन्ना हेरैंज आदि अधिवक्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version